logo

शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर को कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन


लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में तानाशाह सरकार को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आदेशानुसार प्रदेश कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सतीश द्विवेदी की बर्खास्त की मांग की, क्योंकि बेसिक शिक्षा मंत्री ने गरीब कोटे से अपने भाई का सिद्धार्थनगर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डायरेक्ट EWS कोटे से नियुक्त कर दिया था।

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी इस्तीफा दो।
 कूट रचित दस्तावेज  ,साक्ष्यों में हेराफेरी , कुलपति को पद प्रलोभन कार्यकाल विस्तार से मंत्री जी अपने भाई को असिस्टेंट प्रोफेसर बनवाए हैं। जो भाई खुद असिस्टेंट प्रोफेसर  था उनकी पत्नी बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर है आखिर गरीब कोटे ईडब्ल्यूएस में कैसे आते हैं इसकी जांच कराई जाए..

#69000शिक्षकभर्ती   मे भी  मंत्री जी ने एमआरसी को गलत ढंग से लागू करके दलितों पिछड़ों की सीटों को हड़प लिया था आज तक वंचित वर्ग के छात्र आंदोलनरत हैं।

और बिना वैक्सीन के हाईस्कूल एवमं इटंरमीडिएट की परीक्षाये निरस्त को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य भूमिका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू व प्रदेश महासचिव दिवाकर मौर्य, पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज व अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।

21
14808 views
  
5 shares